गंडई देहान चोक बना सराबियो का अड्डा

गंडई देहान चोक बना सराबियो का अड्डा


गंडई देहान चोक बना सराबियो का अड्डा
हेल्लो दोस्तों तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु की आप सब अच्छे होंगे इस पोस्ट के माद्यम से मई नगर पंचायत gandai को सूचित करता हु की gandai के ऐसे बहोत से मोह्हले है जहा सफाई नहीं होती और हमेशा गन्दगी बनी रहती है , और यही गन्दगी का शिकार तिकरिपारा में स्थित देहान चोक का हो गया है .


गंडई देहान चोक बना सराबियो का अड्डा
दोस्तों मई बता दू की टिकारी परा का देहान चोक जो की कड्रा पारा में है और इस देहान चोक में न कोई सफाई होती है और न ही कोई सुरक्चित है , टिकारी पारा के देहान चोक में कई सालो से ठीक से सफाई नहीं की जा रही यहाँ गन्दगी हमेशा देखने को मिलते रहते है न ही इस परा के लोग सफाई करते है और न ही नगर पंचायत के लोग द्यान देते है .


इस चोक से गुजरने में लोगो को परेशानियों का सामना करना पढता है , जी हा दोस्तों टिकारी परा के देहान चोक में सफाई न होने के साथ साथ सराबिया भी गन्दगी की तरह इदर उधर घूमते रहते है , जिससे लोगो को आने जाने में तकलीफों का सामना करना पढता है और महिलायों को आने जाने में तकलीफ होती है .


दोस्तों मई बता दू की तिकरिपारा के देहान चोक में एक पानी टंकी बना हुआ है और उस पानी टंकी में सरबियो के अलावा कोई नहीं जाता , जी हा दोस्तों जैसे ही साम होती है तो उस टंकी के उपर लोग सराब लेकर चढ़ जाते है और वह सराब पिने लगते है जिससे लोगो को आने जाने में परेशानी होती है .


तो मेरा नगर पंचायत गंदाई से यही सुचना है की जल्द से जल्द टिकरी पारा के देहान चोक में सफाई किया जाये और साथ में सराबियो को वह से हटाया जाये
धन्यवाद

Leave a Comment